भोपाल, अप्रैल 2015/ स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों की शालाओं में शौचालयों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस हेतु सर्वशिक्षा अभियान के सभी उपयंत्री, सहायक यंत्री और जिला परियोजना समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य शौचालय निर्माण में गुणवत्ता, आवश्यक सावधानियां, सतत निरीक्षण और संभावित त्रुटियों में सुधार है।
भोपाल, सागर और होशंगाबाद संभाग की कार्यशाला जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल के तत्वावधान में 8 अप्रैल को आयोजित की गई है। कार्यशाला में भाग लेने वाले सहायक यंत्रियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने जिले में किये गये कार्य की 5 अच्छी स्लाइड पावर पाइंट पर लेकर आयें।