भोपाल, दिसम्बर 2014/ मध्यप्रदेश के वीर सपूत, शहीद मनीष सिंह को आज उनके गृह नगर बैहर से पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के बैहर पहुँचकर शहीद मनीष सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मनीष सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 223 बटालियन के जवान थे। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में वे वीरगति को प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री ने शहीद मनीष सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किया और शहीद के परिजनों से मिलकर ढाँढस बँधाते हुए कहा कि शहीद का परिवार अपने को अकेला नहीं समझे, मध्यप्रदेश सरकार उसके साथ है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने, परिवार को 10 लाख रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता देने, बैहर में आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह केवल शहीद के परिवार की ही नहीं पूरे देश की क्षति है। देश की एकता-अखण्डता के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले दिवंगत मनीष सिंह की वीरता इतिहास में दर्ज होगी। मुख्यमंत्री ने बैहर के चौराहा का नाम शहीद मनीष सिंह चौराहा करने के साथ वहाँ शहीद की प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा की।

शहीद की अंतिम विदाई में कृषि मंत्री गौरशंकर बिसेन, विधायक संजय उईके, पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक (गुप्त वार्ता) सरबजीत सिंह सहित बैहर तथा दूर-दूर से बड़ी संख्या में नागरिक पहुँचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here