भोपाल जून 2015/ आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिये योगाभ्यास का सिलसिला निरंतर जारी है। लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिये आमजन को पिछले तीन दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में विभिन्न योगासनों के अलावा बताया जा रहा है कि योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है।
योगाभ्यास शिविर में स्कूल, कालेज, योग संस्थाएं, एन.सी.सी. कैडेटस, पुलिस कर्मियों सहित आमजन की भी सक्रिय भागीदारी रही।
योगाभ्यास के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसके लिये पूरे लाल परेड ग्राउंउ को दस सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक-एक कार्य कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्थायें भी लाल परेड ग्राउंड के आसपास की गई हैं।