भोपाल, अप्रैल 2015/ राज्य शासन द्वारा विशिष्ट एवं सामयिक विषयों पर विमर्श कर सुझाव एवं सुसंगत अनुशंसाएँ प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् का गठन किया गया है। परिषद् की बैठक वर्ष में कम से कम दो बार की जायेगी।

परिषद् में डॉ. बिन्देश्वरी पाठक संस्थापक सुलभ सेनिटेशन नई दिल्ली, श्री चन्द्रजीत बेनर्जी महानिदेशक भारतीय उद्योग परिसंघ नई दिल्ली, प्रो. चेतन वैद्य संस्थापक योजना एवं वास्तुकला विद्यालय नई दिल्ली, श्री दिलीप चिनॉय एम.डी. एवं सीईओ नेशनल स्किल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन नई दिल्ली, श्री गजेन्द्र हल्दिया पूर्व सलाहकार, उपाध्यक्ष योजना आयोग नई दिल्ली, डॉ. कमल कर चेयरमेन सीएलटीएस फाउण्डेशन नई दिल्ली, श्री किरण कार्निक पूर्व अध्यक्ष नेस्काम नई दिल्ली, डॉ. मंगला राय पूर्व सचिव कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग/पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, डॉ. नरेन्द्र जाधव पूर्व सदस्य राष्ट्रीय सलाहकार परिषद/योजना आयोग नई दिल्ली, सुश्री तारा गाँधी भट्टाचार्य चेयरपर्सन कस्तूरबा गाँधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट इंदौर और डॉ. विमल पटेल अध्यक्ष पर्यावरण नियोजन एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद को सदस्य नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here