रीवा, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विंध्य क्षेत्र की प्रगति की नई गाथा लिखी जा रही है। विंध्य को ईश्वर ने, प्रकृति ने अपार प्राकृतिक सम्पदा का उपहार दिया है। भरपूर जल, सघन वन क्षेत्र और खनिजों का विशाल भंडार विंध्य की धरोहर है। पूर्व की सरकारों ने इस प्राकृतिक सम्पदा का उपयोग नहीं किया जिसके कारण विंध्य क्षेत्र पिछड़ा और गरीब अंचल बनकर रह गया। वर्तमान सरकार ने पिछड़ेपन के कलंक को दूर किया है। अब विंध्य के किसानों के पास खेती के लिये बिजली है, सिंचाई के लिये पानी है जिसके परिणामस्वरूप यहाँ का कृषि उत्पादन विगत वर्षों के 5 लाख टन से बढ़कर 14 लाख टन तक पहुँच गया है। मुख्यमंत्री रीवा से 35 किलोमीटर दूर मनगवां में बाणसागर बहुउद्देश्यीय परियोजना में बहुती नहर योजना एवं त्योंथर बहाव योजना का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा के स्तर को उठाने का कार्य किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ठीक की गयी है। अध्यापकों का नया केडर बनाया गया है और समान कार्य के लिये समान वेतन की नीति तय की गयी है। प्रदेश औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है। युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए सहज प्रक्रिया से बैंक लोन भी दिया जा रहा है, जिसकी गारंटी सरकार द्वारा दी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here