भोपाल, नवबंर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। नियुक्त किए गए प्रेक्षक 8 नवंबर से अपने कार्य स्थल पर पहुँच जाएंगे। सामान्य प्रेक्षक अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया की निरंतर जानकारी के लिए लगातार दौरा करेंगे। वे 8 दिसंबर तक नियत किए गए विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले में नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षकों के नाम की जानकारी से राजनैतिक दलों एवं जनसामान्य को अवगत करवाने के लिए कहा है। सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक, भारतीय वन सेवा एवं अन्य अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी हैं।