भोपाल, अगस्त 2013/ ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली प्रदाय करने के लिये अटल ज्योति अभियान के सफल क्रियान्वयन की मुख्य धुरी विभाग के विद्युत कर्मी हैं। विभाग कर्मियों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रस्ताव विचाराधीन है। श्री शुक्ल रीवा में अटल ज्योति अभियान के क्रियान्वयन के लिये लाइनमेन तथा अधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने के संकल्प को मूर्त रूप देने में विभागीय कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत कर्मी पूरे सुरक्षा चक्र का उपयोग करें। उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण तथा सूचना तंत्र को और मजबूत करें। श्री शुक्ल ने विद्युत कर्मियों को सुरक्षा बेग प्रदान किये।