भोपाल, अप्रैल 2015/ विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चों का टीकाकरण कर उनका जीवन बचाने के मिशन इन्द्रधनुष की प्रदेशव्यापी शुरूआत विदिशा जिले से की गई। मिशन इन्द्रधनुष एक-एक सप्ताह के चरण में संचालित किया जाएगा। इसमें दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। अभियान का दूसरा चरण सात मई, तीसरा चरण सात जून और चौथा चरण सात जुलाई से प्रारंभ होकर अगले सात दिन तक चलेगा। डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी जैसे रोगों से जीवन को बचाने वाले इन टीकों के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने का कार्य भी प्रदेश में अभियान के स्तर पर चलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने विदिशा में मिशन की शुरूआत करते हुए प्रतीक स्वरूप पाँच बच्चों को टीकाकरण कार्ड वितरित किए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में निःशुल्क दवाओं, जाँचों, पौष्टिक भोजन और परिवहन व्यवस्था का लाभ रोगियों को प्राप्त हो रहा है। प्रदेश में हालांकि टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत 65 प्रतिशत के मुकाबले में टीकाकरण का प्रतिशत 66.4 है। अब इस अभियान से 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से इस लक्ष्य को हासिल करने में निश्चित ही सफलता मिलेगी।

श्री रामपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के जिन 15 जिले में टीकाकरण कार्य अभियान स्तर पर हो रहा है उनमें विदिशा भी शामिल है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने मिशन इन्दधनुष की जानकारी दी। बताया कि मदर एण्ड चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से एएनएम को विशेष दायित्व दिया गया है। प्रति मंगलवार और शुक्रवार को ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर टीके लगाने का कार्य भी होता है। इसके बावजूद विभिन्न कारण से अनेक बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। इन छूटे हुए बच्चों की जिन्दगी की रक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम मिशन इन्द्रधनुष है। प्रारंभ में एडीएम सुश्री अंजू पवन भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।

मिशन के शुभांरभ अवसर पर विदिशा जिले के प्रमुख जन-प्रतिनिधियों सहित स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल, यूनीसेफ की कन्सलटेंट डॉ वंदना. भाटिया, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला भी उपस्थित थे। संचालन डॉ. दीप्ति शुक्ला ने किया।

मिशन इन्द्रधनुष के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में जो 201 जिले चुने हैं इनमें मध्यप्रदेश के उच्च प्राथमिकता वाले 15 जिले – अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, सागर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, शहडोल, उमरिया और विदिशा शामिल किए गए हैं। राज्य सरकार शेष जिलों में भी टीकाकरण अभियान पर जोर दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here