भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्रीमती सुषमा स्वराज ने विदिशा में लगभग चार सौ करोड़ लागत से बनने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉलेज का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जायेगा। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद थे।

श्री चौहान ने कहा कि वर्षो का सपना आज साकार हो रहा है। मेडिकल कॉलेज बन जाने से विदिशा जिले का परिदृश्य बदलेगा। सरकार का उद्धेश्य है कि हर पांच हजार आबादी पर कम से कम एक डाक्टर हो। इसके प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज 30 माह में बनकर तैयार होगा। प्रदेश में चैन्नई के शंकर नेत्रालय की शाखा खोले जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। विदिशा-बासौदा कॉरिडोर पर कार्य किया जा रहा है।

श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि विदिशा का मेडिकल कॉलेज एम्स की तर्ज पर तैयार होगा। साढ़े सात सौ बिस्तर का अस्पताल भी इससे सम्बद्ध होगा। इसके अलावा 150 सीटर वाले इस मेडिकल कॉलेज से पास आउट होने वाले चिकित्सकों की सेवाएँ ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here