रीवा। ऊर्जा एवं खनिज साधन राज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विंध्य अंचल की संस्कृति के संरक्षण और विकास की दिशा में पहल की जायेगी। श्री शुक्ल रीवा में मानस भवन में आयोजित दो दिवसीय विंध्य सांस्कृतिक महोत्सव का समापन कर रहे थे।
प्रांतीय कलाकार संघ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संस्था ने विंध्य की संस्कृति को जीवंत रखने, स्थानीय कलाकारों को पहचान दिलाने और उनकी प्रतिभा निखारने में सराहनीय योगदान दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भौतिक प्रगति के साथ हमें सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति भी सचेत रहना है।
महापौर शिवेन्द्र सिंह ने आयोजन की सराहना की। किसान कल्याण परिषद के प्रतिनिधि श्री सुभाष पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ,महापौर एवं अन्य अतिथियों ने विध्य सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
महोत्सव का शुभारंभ 13 अक्टूबर को कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के मुख्य आतिथ्य एवं विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुआ था।