भोपाल, अगस्त,2015/ इस बीच मध्यप्रदेश के वर्चुअल क्लास रूम प्रोजेक्ट को स्कॉच आर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड-2015 के लिये चुना गया है। विद्या (वीडियो इंटरएक्टिव डेडिकेटिक्स फॉर योर अवेयरनेस) शीर्षक के इस प्रोजेक्ट को देश भर के लगभग 100 ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट में से अवार्ड के लिये चयनित किया गया है। विशेषज्ञों की जूरी ने बड़ी संख्या में प्राप्त नामांकन एवं 300 प्रेजेंटेशन में से इस प्रोजेक्ट को चुना है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस अवार्ड के लिये प्रदेश के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी संबंधित को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट के जरिये लगभग 400 से अधिक वर्चुअल क्लास रूम संचालित किये जा रहे हैं। इनसे लगभग 25 हजार विद्यार्थी को सहूलियत मिल रही है। वर्चुअल क्लास रूम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ उनके प्रश्न और जिज्ञासा का समाधान भी किया जाता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपक्रम मैप-आई.टी. द्वारा यह प्रोजेक्ट एन.आई.सी. एवं शिक्षा विभाग के तत्वावधान में चलाया जा रहा है।