भोपाल। भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में मादा तेंदुआ कैटरीना की इलाज के दौरान मौत हो गई। लगभग 3 वर्ष की कैटरीना बेबेसिया रोग से पीड़ित थी।
आष्टा जिला सीहोर से 6 माह की उम्र में भोपाल लाई गई कैटरीना प्रोटोजोअन इन्फेक्शन से ग्रस्त थी। इस कारण उसके लीवर एवं किडनी ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। कैटरीना ने पिछले 4 दिन से आहार लेना भी बंद कर दिया था।
वरिष्ठ वन्य प्राणी चिकित्सक एवं डायरेक्टर सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर डा. ए.बी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चिकित्सक दल द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान ही कैटरीना की मौत हो गई। मृत्यु उपरांत चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से पोस्टमार्टम कर मृत्यु के कारणों की जाँच की जा रही है।