भोपाल, सितम्बर 2015/ राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री श्री अनिल कुमार पटेल को पदच्युत कर दिया है। श्री पटेल लोक निर्माण उप संभाग अमरपाटन, संभाग सतना, भ्रष्टाचार के प्रकरण में निलंबित थे। विशेष न्यायालय द्वारा उन्हें दोषी पाये जाने पर 5 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। इसके फलस्वरूप श्री पटेल को पदच्युत करने का आदेश जारी किया गया है।