cm narootamखान एवं इस्पात मंत्रालय में आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के साथ जिन परियोजनाओं के एम.ओ.यू. हुए हैं उनमें तेजी से कार्रवाई करें.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केन्द्रीय खान एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिये गये. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न खनिजों में खनिज क्षेत्र बढ़ाने का प्रस्‍ताव केंद्र को भेज सकती है.

बैठक में बताया गया कि स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया की छतरपुर जिले में स्टील प्लान्ट लगाने की परियोजना है. इसमें करीब 5 हजार लोग को रोजगार मिलेगा.

इसी तरह माइल की बालाघाट जिले में प्लान्ट स्थापित करने की परियोजना है. एन.एम.डी.सी. की टीकमगढ़ और पन्ना जिले में खनिजों के एक्सप्लोरेशन की परियोजना है.

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड बालाघाट जिले में भूमिगत खनन की योजना पर काम कर रहा है. नाल्को की प्रदेश में एलुमिना रिफाइनरी स्थापना की परियोजना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here