भोपाल, जुलाई 2013/ स्कूलों में बच्चों को दिया जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण हो, पर्याप्त हो एवं रुचिकर हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश मध्यान्ह भोजन व्यवस्था से संलग्न संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी ने दिये है। वे यहाँ आयोग में आये प्रकरणों की सुनवाई कर रही थीं। आयोग को जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के स्कूलों में नंदी फाउण्डेशन द्वारा वितरित किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन में कड़क रोटी एवं अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। बैठक में आयोग के सदस्य श्रीमती विजया शुक्ला, श्रीमती आर.एच. लता, श्रीमती रीना गुजराल और श्री विभांशु जोशी उपस्थित थे। आयोग ने आज 8 प्रकरण की सुनवाई की।
di-�T-a`�al;mso-bidi-theme-font:minor-bidi’>डॉ. कास्टेन साइमोनिस, ओल्फ शॉलेज़ नोलोफ एवं मुम्बई के रोहित गुप्ता शामिल थे। भोपाल में 28.50 किलोमीटर, जिसकी अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपये है एवं इंदौर में 32.16 किलोमीटर लम्बाई के मेट्रो का निर्माण होगा। इंदौर मेट्रो की लागत 7,500 करोड़ रुपये होगी।