भोपाल, जून 2015/ मध्यप्रदेश खनिज निगम को 6 चरण की ई-नीलामी से 1158 करोड़ 72 लाख 67 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। यह रेत खदानों के प्ररक्षित मूल्य 415 करोड़ 80 लाख 67 हजार रुपये से 742 करोड़ 92 लाख रुपये अधिक है। निगम द्वारा रेत खदानों की ई-नीलामी 8 मई से 26 जून 2015 तक 6 चरण में की गयी।

खनिज निगम ने 290 समूह में रेत नीलामी की जिसमें से 195 समूह की बोली स्वीकृत हुई। ई-नीलामी में 704 बोलीदार ने भाग लिया। ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.mpsmcl.mp.gov.in पर देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here