भोपाल। मध्यप्रदेश की पुलिस लापता हुए बच्चों को सबसे पहले रेड लाइट एरिया में खोजेगी। अगर बच्चे वहां नहीं मिले तब एफआईआर लिखी जाएगी और बच्चों की सूचना देने पर इनाम भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी थानों में गुमशुदा बच्चों की तलाश का अलग से सेल बनाया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि लापता हुए बच्चे का अपने स्कूल के दोस्तों के कोई विवाद तो नहीं हुआ था। स्कूलों को कहा गया है कि वे18 साल से कम उम्र के बच्चों का पहचान पत्र बनाएं। पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के नौ हजार से अधिक बच्चे लापता हैं। ये बच्चे किस हाल में हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है।