भोपाल, अगस्त 2013/ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के दौरान 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान, गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में जन-समुदाय में नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियाँ होंगी।
वर्तमान में देश में कार्नियल अंधत्व की संख्या बहुत अधिक है। जागरूकता के अभाव में इन मरीजों को आँखें जन-समुदाय द्वारा मृत्यु उपरांत अपनी आँखें बहुत कम दान की जाती हैं। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के माध्यम से जन-समुदाय को इस संबंध में अवगत करवाया जायेगा।