भोपाल, जुलाई 2014/ राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त करीम दाद खान ने पहली बार वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलों में सूचना प्राप्त करने वाले अपील आवेदकों की सुनवाई की।
मुख्य सूचना आयुक्त ने विदिशा के 10 प्रकरण, राजगढ़ के 10 तथा बालाघाट के 10 प्रकरण वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुने और उनका निराकरण किया। आयोग ने यह पहल दूरस्थ क्षेत्रों में सूचना के अधिकार का उपयोग करने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये की है।
राज्य सूचना आयोग को जन-अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने और प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये वीडियो कान्फ्रेसिंग की गई। इसके पूर्व लोक अदालत लगाकर सूचना के अधिकार में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया गया। यह लोक अदालत 29 मार्च को भोपाल में और 7 जून को जबलपुर में हुई, जिनमें 261 प्रकरण का निराकरण किया गया। अगली लोक अदालत 2 अगस्त को ग्वालियर में होगी। आयोग ने अपनी विभिन्न पीठ के माध्यम से 30 जून 2014 तक 2135 प्रकरण का निराकरण किया है। आयोग ने जनवरी, 2014 से 31 मई, 2014 तक कुल प्राप्त 1446 अपील का पंजीयन किया है।