भोपाल, अगस्त 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी उर्फ अनारी देवी का आज गुड़गाँव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में देहावसान हो गया। उनकी उम्र 81 वर्ष थी। उनका अंतिम संस्कार 24 अगस्त 2013 को लखनऊ में पूर्वान्ह 10 बजे किया जायेगा।
स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी की पार्थिव देह 23 अगस्त को भोपाल लायी जायेगी और वहां जन-सामान्य के अंतिम दर्शन के लिए रखी जायेगी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और कांग्रेस तथा अन्य दलों के नेताओं ने श्री रामनरेश यादव की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।