भोपाल, अगस्‍त, 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने राजभवन में बुधवार को चार नये मंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। श्री कुंवर विजय शाह और श्री अंतर सिंह आर्य ने मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

श्री राम दयाल अहिरवार और श्री दशरथ लोधी राज्य मंत्री बनाये गये हैं। राज्यपाल ने इन्हें राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ ग्रहण की। मुख्य सचिव आर.परशुराम ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया।

समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद कैलाश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री परिषद के वरिष्ठ सदस्य, विधायक, निगम-मंडल के अध्यक्ष, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नव-नियुक्त मंत्री करेंगे जिलों में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नव-नियुक्त 4 मंत्री जिलों में ध्वजारोहण करेंगे। कुँवर विजय शाह बैतूल, श्री अंतरसिंह आर्य खरगोन, राज्य मंत्री श्री दशरथ लोधी राजगढ़ और श्री रामदयाल अहिरवार विदिशा में ध्वजारोहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here