भोपाल, सितंबर 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने युवाओं और छात्र-छात्राओं से आव्हान किया है कि वे समाज-सेवा को एक आन्दोलन के रूप में लें और इसकी गतिविधियों में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभायें। श्री यादव यहाँ राज्य-स्तरीय जूनियर रेडक्रास के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रास सोसायटी कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए बहुत आवश्यक है। राज्यपाल ने 40 जिलों के 360 जूनियर रेडक्रास को सम्मानित किया। समारोह में उत्कृष्ट समाज-सेवा के लिए पीपुल्स अस्पताल और आरोग्य धाम अस्पताल, भोपाल और राम रोटी योजना की अध्यक्षा श्रीमती शशि किरण नायक को भी सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन मुकेश नायक ने कहा कि राम रोटी योजना के माध्यम से रेडक्रास गरीबों और मरीजों के परिजन को अधिक से अधिक पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है।