भोपाल, अगस्त 2013/ भारतीय जनता पार्टी अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवती प्रसाद श्रोती ने बताया कि अध्यापक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सम्मेलन 26 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह नई दिल्ली में करेंगे। एक दिवसीय सम्मेलन का समापन 26 अगस्त को संध्याकालीन बैठक के साथ वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और डॉ. शान्ता कुमार के मार्गदर्शन से होगा।