भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम कलेक्ट्रेट में 8 अक्टूबर को हुए घटनाक्रम की उच्च-स्तरीय जाँच की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री को मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस और भारतीय वन सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा तथा तहसीलदार संघ ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रतलाम कलेक्टर के साथ कल हुए दुर्व्यवहार का उल्लेख कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन देने आये अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सबकी गरिमा की रक्षा की जायेगी। किसी के साथ भी अशालीन व्यवहार अनुचित है।