भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश में 21 नवम्बर को रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा उप-चुनाव के लिये मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान को लेकर निर्वाचन क्षेत्र के चार जिले रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और देवास में तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं। मतदान के पहले सुबह 6 बजे सभी मतदान-केन्द्र पर मॉकपोल होगा। इस दौरान उम्मीदवार या उनके एजेंट तथा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दोनों निर्वाचन क्षेत्र के 19 लाख 85 हजार 540 मतदाता अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे। रतलाम में 8 और देवास में 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

देवास के अलावा रतलाम संसदीय सीट के 8 विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। पुलिस और होमगार्ड के अलावा सीएपीएफ की 20 कम्पनी चुनाव क्षेत्र में सुरक्षा के लिये तैनात की गयी हैं। सुरक्षा एवं जाँच दलों द्वारा आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। निर्वाचन क्षेत्रों को अन्य जिलों से जोड़ने वाली सीमा की नाकाबंदी कर दी गयी है। मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। दोनों निर्वाचन क्षेत्र के मतदान-केन्द्र के लिये नियुक्त मतदान-दल को सामग्री का वितरण कर रवाना कर दिया गया है। मतदान-दल रात्रि विश्राम मतदान-केन्द्र पर ही करेंगे।

रतलाम लोकसभा उप-चुनाव के लिये 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री कांतिलाल भूरिया, भारतीय जनता पार्टी की सुश्री निर्मला भूरिया, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के श्री कसन सिंह चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री कैलाश वसुनिया, समता समाधान पार्टी के श्री जालम सिंह पटेल, जनता दल (यूनाईटेड) के श्री विजय हारी तथा निर्दलीय सर्वश्री जोसफ राम सिंह एवं पवन सिंह डोडिया शामिल हैं। देवास विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती गायत्री राजे पवार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री जय प्रकाश शास्त्री, द इम्पेरियल पार्टी ऑफ इण्डिया के श्री सन्नी सिंह कँवर तथा समाजवादी पार्टी के हाजी हातम भाई शामिल हैं

देवास विधानसभा उप-चुनाव के लिये 2 लाख 42 हजार 864 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 26 हजार 231 पुरुष, एक लाख 16 हजार 626 महिला तथा 7 अन्य मतदाता हैं। रतलाम संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 42 हजार 676 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 8 लाख 79 हजार 533 पुरुष, 8 लाख 63 हजार 111 महिला तथा 32 अन्य मतदाता हैं।

देवास उप-चुनाव के लिये 303 मतदान-केन्द्र पर वोट डाले जायेंगे। इनमें शहरी 252 और 51 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। क्रिटिकल मतदान-केन्द्र की संख्या 121 है। रतलाम संसदीय क्षेत्र के 2200 मतदान-केन्द्र में से 1792 ग्रामीण तथा 408 शहरी क्षेत्र में हैं। क्षेत्र के 397 मतदान-केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी के हैं, जहाँ सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।

दोनों उप-चुनाव में 3006 ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) द्वारा वोट डाले जायेंगे। इनमें 20 प्रतिशत अतिरिक्त ईव्हीएम भी शामिल हैं। देवास में 364 ईव्हीएम पर वोट डाले जायेंगे। शेष 2642 का इस्तेमाल रतलाम उप-चुनाव के लिये होगा। ईव्हीएम पर उम्मीदवार के छायाचित्र के अलावा नोटा का भी चिन्ह पहली बार चस्पा किया गया है।

चाक-चौबंद सुरक्षा

दोनों निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। मतदान-केन्द्र पर भी सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गयी है। पुलिस अधिकारी और सुरक्षा अमला लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगा। इसके अलावा जिलों में बने कंट्रोल-रूम द्वारा भी स्थिति पर नजर रखी जायेगी। क्रिटिकल मतदान-केन्द्रों के लिये सुरक्षा का विशेष अमला तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने भी विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र का दौरा करेंगे।

सार्वजनिक अवकाश

राज्य शासन ने रतलाम संसदीय क्षेत्र और देवास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव के मतदान के दिन 21 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सार्वजनिक अवकाश की सुविधा इसलिये दी गयी है, जिससे शासकीय एवं अशासकीय संस्थान में कार्यरत कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

कंट्रोल-रूम

रतलाम और देवास उप चुनाव के कार्य के संचालन तथा सूचना के आदान-प्रदान के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल-रूम 22 नवम्बर तक निरंतर कार्य करेगा। कंट्रोल-रूम के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने रतलाम लोकसभा एवं देवास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की व्यवस्था की है। मतदाता निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here