भोपाल, जनवरी 2013/ विभिन्न वर्गो के कल्याण की योजनाएँ उनके माध्यम से ही बनवाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गयी अनूठी कवायद ‘पंचायत’ की श्रंखला में 16 जनवरी को युवा पंचायत आयोजित की जाएगी। युवा पंचायत जम्बूरी मैदान भोपाल में प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ होगी। इस पंचायत में लगभग एक लाख युवाओं के शामिल होने का अनुमान है। अब तक 26 पंचायत एवं सम्मेलन हो चुके हैं। पंचायत की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के उद्देश्य से भोपाल में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

युवा पंचायत में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा के विस्तार और उसमें गुणात्मक सुधार, तकनीकी शिक्षा, शिक्षा ऋण और युवाओं के लिए रोजगार जैसे विषयों पर युवाओं से विचार-विमर्श करेंगे। विचार-विमर्श में जो बिन्दु उभर कर आएँगे, उसी अनुरूप युवाओं के लिए योजनाएँ बनायी जाएँगी।

युवा पंचायत के आयोजन के लिए उच्च शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। युवा पंचायत में शामिल होने के लिए आने वाले युवाओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिये प्रत्येक जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

भोपाल में बना कंट्रोल-रूम

युवा पंचायत के आयोजन में क्षेत्रीय अधिकारियों, प्रतिभागियों एवं शासन के मध्य शंकाओं के समाधान एवं संवाद के लिए भोपाल में शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय स्थित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा के कार्यालय में कंट्रोल-रूम बनाया गया है। कंट्रोल-रूम 14 से 16 जनवरी तक खुला रहेगा। कंट्रोल-रूम का टेलीफोन नम्बर 0755-2660289 है। इसके प्रभारी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक यू.सी. जैन रहेंगे। श्री जैन के मोबाइल नम्बर 9826416084 तथा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. उमेश मिश्रा के मोबाइल नम्बर 9425008059 पर भी सम्पर्क कर आयोजन, उसकी व्यवस्थाओं और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा

उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने जम्बूरी मैदान में युवा पंचायत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके पहले श्री शर्मा ने मंत्रालय में युवा पंचायत के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। युवा पंचायत 16 जनवरी को है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने जम्बूरी मैदान में पंचायत के दौरान बैठक और पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। प्रदर्शनी एवं पोस्टर के संबंध में जरूरी निर्देश दिये। कहा कि पंचायत-स्थल पर विवेकानंद पर आधारित साहित्य भी विक्रय के लिये उपलब्ध रहना चाहिये। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले युवाओं के लिये भोजन की व्यवस्था मार्ग में ही की गई है।

युवा पंचायत है 27 वीं पंचायत

विभिन्न वर्गो के लिए पंचायत एवं सम्मेलनों के आयोजन की कड़ी में जम्बूरी मैदान में 16 जनवरी को होने वाली युवा पंचायत 27 वीं पंचायत है। पहली पंचायत 30 जुलाई, 2006 को महिला पंचायत के रूप में हुई थी। इसके बाद किसान पंचायत 30 अगस्त 2006, आदिवासी पंचायत 6 जनवरी 2007, वन पंचायत 6 फरवरी 2007, अनुसूचित जाति पंचायत 6 अप्रैल 2007,कोटवार पंचायत 22 जून 2007, लघु उद्यमी पंचायत 29 जून 2007, खेल पंचायत 29 अगस्त 2007, शिल्पी एवं कारीगर पंचायत 17 सितम्बर 2007, खेतिहर श्रमिक सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का शुभारंभ 20 सितम्बर 2007, किसान महापंचायत 20 फरवरी 2008, निःशक्तजन पंचायत 29 अप्रैल 2008, लोकतंत्र के प्रहरियों (मीसाबंदियों) का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 25 जून 2008, सामान्य निर्धन वर्ग सम्मेलन 27 जून 2008, निर्माण श्रमिकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन 19 अगस्त 2008, मछुआ पंचायत (जबलपुर) 22 अगस्त 2008, स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन 9 सितम्बर 2008, मण्डी हम्माल-तुलावटी पंचायत 23 सितम्ब्बर 2008, स्वैच्छिक संगठन पंचायत 12 अक्टूबर 2009, शहरी घरेलू कामकाजी महिला पंचायत 13 अक्टूबर 2009, साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला पंचायत 31 जनवरी 2009, विद्यार्थी पंचायत 12 जनवरी 2012, फेरी वालों की पंचायत 23 जनवरी 2012, मछुआ पंचायत 4-6 फरवरी 2012 (लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल), वृद्धजन पंचायत, 11 अप्रैल 2012 एवं वकील पंचायत 12 अगस्त 2012 को हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here