भोपाल, जनवरी 2013/ सामूहिक सूर्य-नमस्कार का मुख्य समारोह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैरागढ़ में होगा। मुख्यमंत्री 12 जनवरी को इसी समारोह में सूर्य-नमस्कार में सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद जयंती प्रदेश में युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है और इस दिन पूरे प्रदेश में एक साथ सूर्य-नमस्कार होता है।
इस दिन प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायतों, आश्रम-शालाओं आदि में सूर्य-नमस्कार होगा। विभिन्न जिलों में मंत्रीगणों के साथ ही निर्वाचित जन-प्रतिनिधि, स्वयं-सेवी, नागरिकगण भी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। सूर्य-नमस्कार में सहभागिता पूर्णतः स्वैच्छिक है। स्कूलों में कक्षा 4 से ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थी सूर्य-नमस्कार में भाग ले सकेंगे।
सूर्य-नमस्कार का शुभारंभ 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सहभागियों के एकत्रीकरण और भूमिका के प्रस्तुतीकरण से होगा। राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन 11.25 बजे होगा। साढ़े 11 बजे से सूर्य-नमस्कार और प्राणायाम होगा। मुख्यमंत्री का संदेश 12 बजे से प्रसारित होगा और साढ़े 12 बजे आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।