भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कान्ट्रेक्टर योजना में डिग्रीधारी इंजीनियर 2 से 16 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिये लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। पात्रता की शर्तें भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
प्रथम चरण में किसी भी संकाय के 500 युवा अभियंता को प्रशिक्षण दिया जायेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन और नीति-निर्धारण के लिये लोक निर्माण विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अधोसंरचना विकास कार्यों के ठेकेदारी क्षेत्र में युवा डिग्रीधारी इंजीनियरों को आकर्षित करने, उन्हें स्व-उद्यम की ओर प्रेरित, तकनीकी रूप से सक्षम युवा ठेकेदारों की संख्या में वृद्धि और ठेकेदारों की कार्य सम्पादन क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कान्ट्रेक्टर योजना शुरू की गई है।