भोपाल, जुलाई 2014/ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में रोगियों को मौसमी रोगों से बचाव के लिए उपचार देने के साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन देने के भी निर्देश दिए हैं। डॉ. मिश्रा ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोगियों को संक्रामक रोग से बचाव के लिए आवश्यक औषधियाँ प्रदाय करवाने और रोग से बचाव के लिए आवश्यक ऐहतियाती उपाय बताने का कार्य किया जाए। इससे यदि परिवार में एक सदस्य बीमार है तो अन्य सदस्यों को सावधानी बरतते हुए रोग से बचाया जा सकता है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नियमित रूप से जिलों में डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी रोगों पर नजर रखने और इनकी सतत समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नागरिकों को इन रोगों से बचाने के दायित्व निर्वहन में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here