भोपाल, मई 2013/ भोपाल जिला सैनिक बोर्ड और भोपाल एक्स सर्विसेस लीग ने आज शहीद मेजर अजय प्रसाद की 14वीं पुण्य-तिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
भोपाल के सपूत अजय प्रसाद ने कारगिल युद्ध के दौरान 19 मई 1999 को अपने प्राणों की आहुति दी थी। भारत के राष्ट्रपति ने शहीद मेजर अजय प्रसाद को (मरणोपरान्त) सेना मेडल से अलंकृत किया था।
स्थानीय सैनिक कल्याण कार्यालय के सभा कक्ष में शहीद मेजर अजय प्रसाद के चित्र पर बोर्ड एवं लीग के पदाधिकारियों, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों तथा कार्यालयीन कर्मचारियों ने फूल-माला और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कर्नल एस.सी. दीक्षित, कर्नल डी.सी. गोयल और कर्नल एस. कुमार आदि भी उपस्थित थे।