भोपाल, जुलाई 2014/ गणेश और दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों की नगर के विभिन्न स्थानों पर विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा नौकाओं की व्यवस्था रहेगी। यह नौकाएं सभी मंडलियों के लिए मूर्ति विसर्जन को उपलब्ध रहेंगी और एक समान दर से पारिश्रमिक लेंगी। कोई भी नौका चालक मनमानी से मूर्ति विसर्जन का पारिश्रमिक नहीं ले इसके लिए नौकाओं को नगर निगम के नियंत्रण में दिया गया है। यह बात नगर की विभिन्न युवा मंडलियों और हिन्दु उत्सव समितियों के पदाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा बताई गई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, एस.पी.नार्थ श्री अरविन्द सक्सेना, एडीएम श्री बी.एस.जामोद, श्री बसंत कुर्रे, हिन्दु उत्सव समिति के पदाधिकारी और युवा मंडलियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में मूर्तियों की साइज और उनके निर्माण में कच्ची मिटटी तथा पर्यावरण हितैषी पदार्थों के उपयोग पर भी चर्चा हुई। सुझाव दिया गया कि अधिकतम छह फीट की ऊंचाई की मूर्ति और कच्ची मिटटी से बनीं मूर्ति को स्थापित करें तो वह अधिक अच्छा होगा।