भोपाल, अप्रैल 2015/ खनिज विभाग ने शासन से प्राप्त निर्देश पर मुरैना जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की जाँच के लिए एक सात सदस्यीय दल का गठन किया है। दल प्रभारी विनोद बांगड़े, क्षेत्रीय प्रमुख, क्षेत्रीय कार्यालय खनिज विभाग, ग्वालियर को बनाया गया है। दल में ग्वालियर, मुरैना तथा भिण्ड जिले के खनिज विभाग के अधिकारियों को रखा गया है। कलेक्टर मुरैना को जाँच दल को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने को भी कहा गया है। यह दल कलेक्टर जिला मुरैना के निर्देशानुसार कार्रवाई करेगा। साथ ही की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन राज्य शासन एवं संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म को भेजेगा।
दल में गोविंद शर्मा, खनि अधिकारी, जिला ग्वालियर, राजेन्द्र भदकारिया, खनि अधिकारी, जिला मुरैना, जे.एस. भिड़े, सहायक खनि अधिकारी, जिला भिण्ड, रमेश रावत, खनि निरीक्षक, जिला ग्वालियर, राजकुमार बराठे, खनि निरीक्षक, जिला मुरैना तथा राजीव कदम, खनि निरीक्षक, जिला भिण्ड को शामिल किया गया है।