भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि हरसूद में विज्ञान संकाय की स्नातक शिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। वे हरसूद के युवाओं के प्रतिनिधि-मंडल से चर्चा कर रहे थे। प्रतिनिधि-मंडल ने हरसूद में एम.कॉम. की कक्षाएँ प्रारंभ करवाये जाने के लिये मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक कुंवर विजय शाह भी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने कहा कि हरसूद के विकास के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। नगर पालिका को एक करोड़ रूपये की राशि दी गई है।