भोपाल, जनवरी 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की माटी के वीर सपूत लांस नायक सुधाकर सिंह बघेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा कि दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार अमर शहीद सुधाकर सिंह के परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री ने लांस नायक श्री बघेल और श्री हेमराज पर किये गये हमले को पाकिस्तान की नापाक और कायराना हरकत कहा है। उन्होंने भारतीय सीमा में घुसकर किये गये इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री चौहान ने कहा कि यह अमानवीय कृत्य सीमा में तनाव पैदा करने वाला है। देश को सावधान रहने की जरूरत है।
शहीद लांस नायक श्री सुधाकर सिंह सीधी जिले की चुरहट तहसील के ग्राम डढिया के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने शहीद लांस नायक हेमराज के दुखद निधन पर भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुये दोनों शहीदों की आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।