भोपाल, अप्रैल 2015/ निवेशकों से मुलाकात के नियमित क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीन निवेशक ने मुलाकात की। इसमें एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फायनेंस लिमिटेड कोलकता के चेयरमेन श्री हेमंत कनोरिया, बीपी फूड प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड ग्वालियर के डायरेक्टर श्री रवि बंसल और मेसर्स पेरेन्टल ड्रग लिमिटेड मुम्बई के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद कुमार गुप्ता शामिल है। इस दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थीं।

एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर के श्री कनोरिया ने सीहोर जिले में इंटिग्रेटेड इण्डस्ट्रियल पार्क तथा इन्दौर के समीप स्मार्ट सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। बीपी फूड प्रोडक्ट के श्री रवि बंसल ने रिसर्च एण्ड डव्हलपमेंट सेंटर की परियोजना के लिये कस्टमाईज्ड पैकेज स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मेसर्स पेरेन्टल ड्रग लिमिटेड के श्री गुप्ता ने खरगोन जिले में 150 करोड़ लागत की फार्मास्युटिकल इकाई निर्माण का प्रस्ताव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here