भोपाल, अक्टूबर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 नवम्बर 2014 को भोपाल के मुगालिया छाप में 40 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बनने वाले श्रमोदय स्कूल का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सभी जिले के करीब 12 हजार निर्माण श्रमिक भाग लेंगे। श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य ने शिलान्यास स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। श्रम मंत्री को श्रमायुक्त के.सी. गुप्ता और स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

श्रम मंत्री ने कहा कि नवोदय स्कूल की तर्ज पर प्रदेश के 4 नगर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिये श्रमोदय स्कूल खोले जायेंगे। श्रंखला की शुरूआत भोपाल से होने जा रही है। इसके लिये मुगालिया छाप में शासन ने 15 एकड़ जमीन में से 10 एकड़ में श्रमोदय स्कूल और 5 एकड़ में आईटीआई भवन निर्माण की योजना बनाई है। स्कूल में 1120 निर्माण श्रमिक के बच्चों के पढ़ने, रहने की व्यवस्था के साथ ही परिसर में शिक्षक आवास भी बनाये जायेंगे। श्री आर्य ने कहा कि इस श्रमोदय स्कूल में निर्माण श्रमिकों के बच्चों के अलावा स्थानीय बच्चों को भी प्रवेश दिया जायेगा।

कार्यक्रम में जबलपुर संभाग से 400 निर्माण श्रमिक, उज्जैन संभाग से 1000, सागर संभाग से 300, रीवा संभाग 200, शहडोल संभाग 200, भोपाल संभाग 8,450, ग्वालियर संभाग 800, चम्बल संभाग 150, इंदौर संभाग 450 और होशंगाबाद संभाग से करीब 300 निर्माण श्रमिक भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here