नई दिल्‍ली/ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 निजी सैटेलाइट चैनलों को लाइसेंस दिए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित दो मीडिया कंपनियों को 11 टेलिविजन चैनलों के लाइसेंस शामिल हैं।

टीवी 18 ब्रॉडकास्ट को छह लाइसेंस मिले हैं, वहीं वायकॉम 18 को पांच लाइसेंस हासिल हुए हैं। अंबानी की कंपनियों के अलावा चार अन्य ब्रॉडकास्टरों को पांच लाइसेंस मिले हैं। प्रसारण मंत्रालय ने नौ चैनलों को गैर-न्यूज श्रेणी में जबकि सात लाइसेंस न्यूज जॉनर में दिए हैं।

वायकॉम 18 के अलावा जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को दो लाइसेंस और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को एक लाइसेंस गैर-न्यूज जॉनर में टेलिविजन चैनल लॉन्च करने के लिए दिया गया है। जी एंटरटेनमेंट ‘एंड’  ब्रैंड के तहत दो चैनल लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक म्यूजिक चैनल हो सकता है। उसे लाइसेंस भी एंड म्यूजिक के नाम के तहत मिला है। यह दूसरा हिन्‍दी चैनल होगा और उसे एंड यूथ एचडी के नाम से पेश किया जाएगा।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) इंडिया को सिक्स 2 के नाम के अंतर्गत डाउनलिंकिंग लाइसेंस मिला है। कंपनी सिक्स के नाम से पहले से ही एक स्पोर्ट्स चैनल चलाती है। एसपीएन इंडिया ने मार्च में दो डाउनलिंकिंग लाइसेंस सोनी वाह और सोनी रॉक्स के नाम से हासिल किए थे। ये लाइसेंस हिंदी/अंग्रेज़ी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लिए हैं।

समाचार4मीडिया के मुताबिक माना जाता है कि ये दोनों ही चैनल म्यूजिक जॉनर में लाए जाएंगे। वायकॉम 18 को पावर प्ले, यूप्लेक्स, नेशनकास्ट, एनएक्सटी और जैप के नाम से लाइसेंस मिले हैं। उसे ये अपलिंकिंग लाइसेंस 6 अप्रैल को प्रदान किए गए। इससे पहले मार्च में वायकॉम 18 मीडिया को एक अपलिंकिंग लाइसेंस ‘स्टे रॉ’ के नाम से मिला था। सब ग्लोबल एंटरटेनमेंट मीडिया को ‘धम्माल गुज्जू’ नाम का गुजराती चैनल लॉन्च करने के लिए अपलिंकिंग लाइसेंस मिला है। उसे यह अनुमति 25 अप्रैल को दी गई। टीवी 18 ब्रॉडकास्ट को छह लाइसेंस जबकि इनाडु टीवी को एक लाइसेंस मिला है। इनाडु टीवी को अपने तेलुगू समाचार चैनल का एचडी संस्करण लॉन्च करने के लिए ईटीवी एचडी के नाम से लायसेंस दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here