भोपाल, नवम्बर 2015/ जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुआवजा प्रकरणों के निराकरण में मानवीय संवेदना के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाये। उन्होंने किसानों की अर्जित की गई भूमि के भू-अर्जन के अपीलीय प्रकरणों का तत्परता निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री शुक्ल आज रीवा में फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा-लखनादौन वाया जबलपुर सड़क निर्माण के तहत सतना जिले के अमरपाटन एवं मैहर अनुभाग के गाँवों के निवासियों के भू-अर्जन तथा मुआवजा राशि प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री श्री शुक्ल ने भू-अर्जन, एवार्ड, सप्लीमेंटरी अवार्ड और मुआवजा वितरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। अमरपाटन में 93 और मैहर में 78 प्रतिशत मुआवजा प्रकरणों में राशि का संबंधितों को भुगतान किये जाने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि मैहर तहसील के 60 गाँव और अमरपाटन तहसील के 28 गाँव के कुल 411 प्रतिवेदन लम्बित हैं। मंत्री श्री शुक्ल ने निर्देशित किया कि प्रकरणों को सुनवाई के लिये कमिश्नर रीवा को शीघ्र भेजें। बैठक में पूर्व विधायक श्री नारायण त्रिपाठी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here