भोपाल, अप्रैल 2015/ मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम फेस अंतर्गत प्रथम चरण 07 से 14 अप्रैल 2015 के मध्य एवं आगामी 07 मई, जून, जुलाई में भी माह के सात दिवसों में भी सतत् रूप से चलने वाला सपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम हैं इससे शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की एक अनूठी पहल है।
मिशन इन्दधनुष के तहत बच्चों के छूटे हुए टीकों की पूर्ति कर बचपन में होने वाली आठ जान लेवा बीमारियों से शिशु को सुरक्षित करना हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।