भोपाल, मई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने कहा है कि रक्तदान मानवीय संबधों को मजबूत बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यहां संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करते समय रक्तदाता के सामने जाँत-पाँत,धर्म,देश और वर्ग आदि के भेद नहीं होते हैं। इन सभी से ऊपर उठकर मनुष्य मानव एकता के उद्देश्य से अपना रक्तदान करता है। राज्यपाल ने रक्तदान स्थल का अवलोकन भी किया।

राज्यपाल ने देश में माँ, बहनों और बेटियों के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये घटनाएँ लज्जा की बात हैं। इसलिए भी युवाओं में आपसी भाईचारे की भावना को जागृत करना आवश्यक है।

मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी श्री नवनीत नागपाल ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में मिशन विश्व में दूसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here