भोपाल, अगस्त 2013/ राज्य महिला आयोग की आज आयोजित संयुक्त बेंच में सदस्य द्वय सुश्री ज्योति येवतीकर और श्रीमती शशि सिन्हों ने मीडिया से कहा है कि महिला को चरित्रहीन साबित करने वाली ‘आधारहीन’ खबरें नहीं छापें। सदस्यों ने यह बात एक समाचार-पत्र में छपी उस खबर के हवाले से कही,जिसमें एक वार्ड का नाम देते हुए और किसी महिला नाम लिए बिना उसके चरित्र पर कीचड़ उछाला गया था। खबर के बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा महिला को बदनाम किये जाने पर महिला ने आयोग से शिकायत की थी। संयुक्त बेच में आज कार्य-स्थल प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, समाचार में प्रकाशित खबर से संबंधित 7 प्रकरण में सुनवाई की गई।