भोपाल, अगस्‍त 2013/ महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के लिये कभी भी कहीं से महिला अपराध हेल्प लाइन नम्बर 1090 पर फोन करें। महिला अपराध शाखा त्वरित कार्रवाई करेगी। यह बात गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महिला अपराध हेल्प लाइन के नये भवन में लोकार्पण के मौके पर कही।

गृह मंत्री ने सभी प्रकार के संगठनों से आग्रह किया कि महिला अपराधों के विरुद्ध सामाजिक चेतना लाने के लिये हर-संभव प्रयास करें। प्रदेश में महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 के उत्साहवर्धक परिणाम आये हैं। महिला अपराध के मामले में 15 दिन में चालान पेश किया जा रहा है। अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिये जरूरी है कि उन्हें कठोर सजा मिले। छात्राओं को हेल्प लाइन प्रणाली की जानकारी दी जाए। 1500 से अधिक प्रकरण में हुई सजा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध शाखा श्रीमती अरुणा मोहन राव ने बताया कि प्रदेश में उच्च न्यायालय द्वारा 9 फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन किया गया है। पिछले वर्ष महिला संबंधी अपराधों में 806 प्रकरण में सजा सुनाई गयी। इस वर्ष जून, 2013 तक 1500 से अधिक प्रकरण में सजा सुनाई गयी। इसमें 9 प्रकरण में मृत्यु दण्ड, 152 में आजीवन कारावास, 221 प्रकरण में 10 वर्ष से अधिक का दण्ड तथा 1127 प्रकरण में 10 वर्ष की सजा सुनाई गयी।

महिला हेल्प लाइन में 7414 शिकायत

श्रीमती राव ने बताया कि एक जनवरी, 2013 से शुरू की गयी महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 में अभी तक 7414 शिकायत प्राप्त हुईं। इनमें से 7366 प्रकरण का निराकरण किया गया और कुल 317 अपराध पँजीबद्ध किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here