भोपाल, मई 2013/ मध्यप्रदेश में चालू रबी सीजन के दौरान किसानों से अब तक खरीदे गये 56 लाख 85 हजार मीट्रिक टन गेहूँ में से 95 प्रतिशत अर्थात 54 लाख मीट्रिक टन का परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण किया जा चुका है।
उपार्जित किये गये गेहूँ के बदले किसानों को उसके वाजिब मूल्य के रूप में 8,597 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। जिन किसानों से गेहूँ का उपार्जन किया गया है, उनकी संख्या 7 लाख 72 हजार 880 है। प्रदेश में पिछले साल इस अवधि तक 50 लाख 87 हजार मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन हुआ था।
मध्यप्रदेश सरकार इस साल समर्थन मूल्य 1350 रुपये एवं बोनस 150 रुपये सहित किसानों से गेहूँ की खरीदी कर रही है। किसानों को 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है। शासन ने किसानों की गेहूँ की फसल पकने की अवधि को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन की अवधि संभागवार दो चरण में निर्धारित की है।