भोपाल, मई 2013/ पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने केन्द्रीय पर्यटन विभाग द्वारा दी गई राशि का पूरा उपयोग किया है। केन्द्रीय पर्यटन विभाग ने प्रदेश की पर्यटन के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत मध्यप्रदेश को आवंटित राशि का पूरा उपयोग किया गया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदिशा, शिवपुरी, बुरहानपुर, दतिया, इंदिरा सागर, मंदसौर, हंडिया, बैतूल, चित्रकूट आदि स्थलों पर पर्यटकों को आर्किषत करने के लिए कई विकास कार्य किए गए हैं, जिससे स्थानीय तथा विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि आंकी गई है। इसी श्रंखला में पर्यटन विभाग द्वारा नए पर्यटन-स्थलों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है। इसके तहत मेगा सर्किट भोपाल, गंतव्य विकास नूराबाद (मुरैना), नेमावर तथा विन्ध्य फेस-2 आदि शामिल हैं।