भोपाल, जुलाई 2015/ मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों का मासिक मानदेय अब जिला पंचायत द्वारा सीधे उनके खातों में जमा होगा। अभी तक रसोईयों के मानदेय की राशि शाला प्रबंधन समिति के खाते में जमा की जाती थी, । कई शिकायतें प्राप्त होने पर अब आर.टी.जी.एस. द्वारा सीधे बैंक खातों में समय पर जमा की जावेगी।
समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्त्रौत समन्वयकों को रसोईयों के बैंक खातों की जानकारी 01 सप्ताह में अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जिन रसोईयों के खाते सहकारी समितियों में खुले हैं, उन्हें बंद कराकर राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोलने के भी निर्देश दिये गये हैं।