भोपाल, जुलाई 2013/ राज्य शासन ने राष्ट्रीय बाँस मिशन के तहत ‘मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन’ (सोसायटी) का गठन किया है। मिशन के गठन से बाँस की उपलब्धता में कमी तथा बाँस और बाँस उत्पादों के विपणन में हो रही कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है। कि बाँस की उपयोगिता को देखते हुए भारत शासन द्वारा राष्ट्रीय बाँस मिशन प्रारम्भ किया हैं।
मध्यप्रदेश बाँस एवं बाँस शिल्प विकास बोर्ड गठित
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन (सोसायटी) के तहत मध्यप्रदेश बाँस एवं बाँस शिल्प विकास बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड बाँस शिल्पियों के मामलों में सलाह देगा।