भोपाल, मई 2013/ मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 709 नये मतदान केन्द्र की मंजूरी दी है। इस प्रकार प्रदेश के 4 करोड़ 60 लाख मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में 53 हजार 903 मतदान केन्द्र में मतदान करेंगे।

प्रदेश में सितम्बर 2012 की स्थिति में आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्र की संख्या 53 हजार 194 थी। मध्यप्रदेश के 763 नये मतदान केन्द्र के प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजे गये थे। इनमें 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण 507 तथा दो किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण 256 मतदान केन्द्र के प्रस्ताव सम्मिलित थे। आयोग ने विभिन्न कारणों से 54 मतदान केन्द्र को समाप्त कर 709 नये मतदान केन्द्र की अनुमति प्रदान की है। इस प्रकार पूर्व में स्वीकृत 53 हजार 194 और नये 709 मतदान केन्द्र को मिलाकर यह संख्या 53 हजार 903 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here