भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश को 400 मेगावॉट बिजली मिलेगी। पॉवर फायनेंस कम्पनी के उपक्रम उड़ीसा इन्टीग्रेटेड पॉवर लिमिटेड (ओआईपीएल) द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक निविदा (कॉम्पिटेटिव बिडिंग) की प्रक्रिया में स्थापित होने वाली 4000 मेगावॉट की परियोजना में मध्यप्रदेश को 400 मेगावॉट अर्थात 10 प्रतिशत आवंटित की गई है। यह परियोजना अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) योजना अंतर्गत उड़ीसा के बेडाबहल में स्थापित हो रही है। परियोजना से 9 राज्य को बिजली प्राप्त होगी। आज नई दिल्ली स्थित ऊर्जा मंत्रालय में मध्यप्रदेश की ओर से एम.पी. पॉवर कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव ने 9 राज्य के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। परियोजना को स्थापित करने और उससे बिजली प्राप्त करने के लिये सभी राज्य की बिजली वितरण कम्पनियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये।
श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट से प्राप्त होने वाली बिजली अन्य विद्युत परियोजनाओं से प्रतिस्पर्धात्मक रूप से कम होगी, जिससे आगामी वर्ष में प्रदेश को सस्ती बिजली मिल सकेगी। इसी प्रकार वर्तमान में अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट सासन से मात्र 70 पैसे प्रति यूनिट दर पर बिजली मध्यप्रदेश को मिल रही है।
एमओयू हो जाने के बाद अब निविदा-बिडिंग गाइड लाइन्स के अंतर्गत न्यूनतम दर के आधार पर बिडर का चयन किया जायेगा। पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप में इस परियोजना से संबंधित राज्यों को बिजली सप्लाई की जायेगी।