रायसेन, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा विकास बेमानी है जो गरीबों के आँगन तक न पहुँचे। सरकार का दायित्व है कि वह आम आदमी की तकलीफों को दूर कर उनके जीवन-स्तर में सुधार करे। श्री चौहान रायसेन जिले के उदयपुरा में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है अब मध्यप्रदेश को देश में ही नहीं वरन दुनिया में अग्रणी बनाना है। उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं एवं कल्याण कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे युवा प्रतिभाशाली है। यदि उन्हें अवसर मिले तो वे आगे बढ़ सकते हैं। प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर एक विकसित राज्य की श्रेणी में स्थापित करने में युवाओं की अहम भूमिका है।

मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। कार्यक्रम में एमपी एग्रो के अध्यक्ष रामकिशन चौहान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here