भोपाल, मई 2015/ राज्यपाल रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दुनिया के पूर्व संपादक और मध्य प्रदेश में हिंदी पत्रकारिता के स्तम्भ श्री मदन मोहन जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को पत्रकारिता और सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च स्थान देने वाले स्वर्गीय श्री जोशी का निधन सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की क्षति है। वे उन बहुत थोड़े से पत्रकारों में से एक थे जिनमें शब्दों की कीमत और पवित्रता को पूरी संवेदनशीलता के साथ समझने और समझाने का सदगुण था। पत्रकारिता की एक पूरी पीढ़ी उनसे शिक्षित और दीक्षित रही है। प्रतिबद्ध पत्रकार के रूप में उन्होंने समाज के मार्गदर्शक की भूमिका में काम किया। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन, मित्रों और शिष्यों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
वरिष्ठ पत्रकार तथा नईदुनिया के पूर्व संपादक श्री मदन मोहन जोशी के निधन पर मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में पत्रकारिता के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री जोशी पत्रकारिता जगत में अपनी पैनी दृष्टि और सटीक लेखन के लिये जाने जाते हैं। वे पत्रकार होने के साथ एक अच्छे समाजसेवी थे और कई संगठनों से जुड़े थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति हुई है।
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, श्री लाल सिंह आर्य, श्री शरद जैन और श्री सुरेन्द्र पटवा ने श्री जोशी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएँ प्रकट की।
मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा और शोक-संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।